छोटा सा क्रॉप टॉप पहन Avneet Kaur ने किया डांस, मूव्स देख लोग बोले- Anjali Arora को कॉपी मत कर
Avneet Kaur Dance: सोशल मीडिया पर अपने डांस और बोल्ड लुक से फेमस अवनीत कौर ने नया वीडियो शेयर किया. वीडियो में अवनीत कौर ने छोटा सा व्हाइट क्रॉप टॉप पहन इतना खूबसूरत सा अंदाज दिखाया कि देखने वाले मदहोश हो गए. लेकिन, अवनीत के डांस मूव्स देख लोग भी चिढ़ गए. एक यूजर ने लिखा कच्चा बदाम गर्ल अंजलि अरोड़ा को क्यों कॉपी कर रहा है. देखें वीडियो..............................