ब्लू साड़ी में Avneet Kaur ने दिखाए एक से एक जलवे, लुक्स से नजरें हटाना हो जाएगा मुश्किल
Avneet Kaur Video: अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद ही धमाकेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ब्लू साड़ी पहन अवनीत ने गजब की अदाएं दिखाईं. बेहद ही कम उम्र में अच्छा मुकाम हासिल करने वाली अवनीत कौर का ये लुक फैंस को काफी पसंद आया. अवनीत ने साड़ी में एक से एक जलवे ऐसे दिखाए कि फैंस भी लुक्स से नजरें हटाए नहीं हटा पाए.