Avneet Kaur ने नेट वाली जाली से बनाया टॉप फिर कैमरे के सामने इतराईं, देख लोग बोले- Urfi Javed की आत्मा घुस आई ?
अवनीत कौर (Avneet Kaur) सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं. अब तो अवनीत फिल्मों में भी डेब्यू कर चुकी हैं. ऐसे में अवनीत अपने फैंस के लिए आए दिन एक से एक वीडियोज लाती रहती हैं. अब अवनीत ने ऐसी वीडियो डाली है कि लोगों ने उर्फी जावेद से मुकाबला कर दिया दरअसल अवनीत ने नेट की जाली से बना टॉप पहना है.