`पार्टी मोड ऑन`! Sargun Mehta और Ayesha Khan ने पंजाबी गाने पर दिखाए अपने डांस मूव्स, इंटरनेट पर छाया वीडियो!
पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता और बिग बॉस फेम आयशा खान दोनों को एक इवेंट में स्पॉट किया गया. उनके आउटफिट की बात की जाए, तो दोनों ने ही बेहद अट्रैक्टिव ड्रेस पहनी हुई थी और दोनो ही एक्ट्रेसेस पंजाबी गाने पर डांस करते हुए भी दिखाई दी. फैंस ने उनके डांसिंग मूव्स की जमकर तारीफ की. िंटरनेट पर भी छाया वीडियो. ये वीडियो देखें..