उफ्फ! रेड स्लिट ड्रेस में Ayesha Khan बनी `सेंटर ऑफ अट्रैक्शन`, टेम्पटिंग लुक ने बढ़ाई फैंस की दीवानगी!
बिग बॉस का फेम रही आयशा खान, जो अपने बोल्ड लुक्स की वजह से चर्चाओं में रहती हैं. हाल ही में आयशा को एक इवेंट में देखा गया, जिसमें उन्होंने फिटेड रेड स्लिट ड्रेस पहनी हुई थी और वो बेहद हसीन लग रहीं थीं. गोल्डन ज्वेलरी उनकी ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच कर रही थी. फैंस ने कहा जहां भी जाती हैं, सारा ध्यान इनकी तरफ चला जाता है. ये वीडियो देखें..