आयरा-नूपुर बंधे शादी के बंधन में, ड्रीमी वेडिंग का वीडियो आया सामने
आमिर खान की शहजादी आयरा खान और नूपुर शिकरे उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गए. यह शादी कई वक्त से लाइमलाइट में थी. इस शादी को बॉलीवुड की सबसे अलग शादी बताई गई क्योंकि यहां पर सभी रस्म अलग तरह से की गई जैसे नूपुर अपनी शादी के मंडप पर जौगिंग करते आए. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आयरा व्हाइट ब्राइडल गाउन में दिखाई दे रही हैं तो वहीं नूपुर शिकरे पेंट सूट में दिखाई दिए. दोनों एक साथ डांस कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को लोग जमकर प्यार दे रहे हैं.