इवेंट में अतरंगी कपड़े पहने पहुंचा ये बाॅलीवुड एक्टर, देख लोगों ने बोला-`ऊर्फी जावेद की काॅपी`
Dec 19, 2022, 23:45 PM IST
हाल ही में समाप्त हुए Grazia Awards में बाॅलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) ने अपने अतरंगी स्टाइल से सारी लाइमलाइट अपनी तरफी लूटी. एक्टर का आउटफिट देख लोगों ने एक्टर को ऊर्फी जावेद की काॅपी भी कहना शुरू कर दिया. आयुष्मान ने लेटेस्ट फैशन का वीडियो इंस्टाग्राम रील बना फैंस के साथ शेयर किया है.