एक्शन अवतार में नजर आए Ayushmann Khurrana, डायरेक्टर Anirudh Iyer संग कुछ यूं दिए पोज
Nov 15, 2022, 11:57 AM IST
10 साल के फिल्मी करियर में अभिनेता आयुष्मान खुराना की 19वीं फिल्म ‘ऐन एक्शन हीरो’ अगले महीने के पहले शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन पर आयुष्मान ने डायरेक्टर अनिरुद्ध अय्यर संग कैमरे के सामने अतरंगी अवतार में दिए पोज.