`बाप बन गया रे...`Ranveer Singh ने पापा बनने पर ऐसा जाहिर की पैपराजी के सामने खुशी, दिल छू लेगा वीडियो
Ranveer singh first appearance after welcoming daughter: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में मम्मी-पापा बने हैं. ऐसे में रणवीर सिंह ने पहली बार पब्लिक और पैप्स के बीच एंट्री मारी. रणवीर सिंह ने पैपराजी के सामने खुशी दिखाते हुए कहा कि 'बाप बन गया रे..................' वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोगों को बेहद पसंद आया. आपका दिल भी छू लेगा वीडियो. देखें.........................................................