बेबी मेरे बर्थडे पर तुम क्या दिलवाओगे...गाने पर प्रांजल दहिया ने स्टेज पर काटा बवाल, लटके-झटकों से लोगों को बनाया दीवाना
Pranjal Dahiya Dance: हरियाणा की सबसे बेहतरीन डांसर प्रांजल दहिया का एक गाना कुछ समय पहले वायरल हुआ था जिसमें प्रांजल ने बेबी मेरे बर्थडे पर तुम क्या दिलवाओगे ये गाने के बोल थे और प्रांजल ने इस गाने में गदर का डांस किया था. सोशल मीडिया पर प्रांजल के लटकों-झटकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें डांसर ने इसी गाने पर ऐसा गदर मचाया है कि देखने वालों को अपना दीवाना बना दिया. ये वीडियो यूट्यूब पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है.