`ये तूने क्या किया...` बैकबेंचर्स ने टेबल को तबला बनाकर गा डाला जबरदस्त गाना, आवाज सुन लोग बोले- यही है रियल टैलेंट
Backbenchers singing video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें क्लासरूम में बैठे बच्चों ने टेबल को तबला बनाकर 'ये तूने क्या किया...' इतना खूबसूरत गाया कि आवाज सुन खड़े होकर तालियां बजाने लगेंगे आप. बैकबेंचर्स का रियल टैलेंट देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. देखें वीडियो...............................................................