लाइव शो के दौरान स्टेज से गिरने वाले वायरल वीडियो पर बोले बादशाह- `भाई मैं बिल्कुल ठीक हूं, मैं स्टेज से नहीं गिरा`
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लाइव स्टेज के दौरान एक शख्स गिर जाता है जिसे शेयर कर सब लोग रैपर बादशाह बता रहे हैं लेकिन वो शख्स बादशाह नहीं है. इस बात पर खुद बादशाह को वीडियो बनाकर सफाई देनी पड़ी. वीडियो में बादशाह ने कहा है कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, मैं स्टेज से नहीं गिरा. ये कोई और है जो भी है सही सलामत हो.