आए, हाय...गदर! लड़की ने किया सुपरहिट हरियाणवी गाने `बहू काले की` पर जोरदार डांस, ठुमकों के आगे सपना का डांस लगेगा फीका
सोशल मीडिया पर वायरल हुई हरियाणवी लड़की. जिसने अबतक के सबसे फेमस गाने 'बहू काले की' पर जोरदार ठुमकों से पूरा स्टेज हिला दिया. लेकिन ये डांस स्टेज पर नहीं घर के आंगन में था. बहतरीन ठुमकों और खूबसूरत एक्सप्रेशन के साथ आप भी बोलेंग आए हाय गदर.