शहर की लड़की ने गांव के हरियाणवी गाने तने छोडूंगी भरतार मने...पर किया एक नंबर डांस, देख मचल गया लोगों का मन
शहर की लड़की ने हरियाणवी गाने पर इतना जबरदस्त डांस किया है कि देखकर आपका जी भी नहीं भरेगा. लाल चटक सूट पहन इतने अच्छे बैकराउंड के साथ इस लड़की ने धमाल मचा दिया. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी व्यूज बटौर चुका है. अगर आपने भी न देखा हो सपना चौधरी से भी कसुता (अच्छा) डांस तो तुरंत ये वीडियो देख डालें.