रील बनाने के चक्कर में रसोई की स्लैब पर चढ़ गई बहूरानी, हरियाणवी गाने `दो महीना की बात` पर किया जोरदार डांस
Desi Bhabhi Viral Dance: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं. अब बहूरानी ने रील बनाने के चक्कर में रसोई की स्लैब पर चढ़कर डांस कर दिया. देखिए भाभी ने साड़ी पहन हरियाणवी गाने '2 महीना की बात बहू मेरी आ जागी आ जागी' पर गजब का डांस कर दिखाया. बहूरानी का ये डांस देख लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी. देखें वीडियो...............................................................................