Bajrangi Bhaijaan की `मुन्नी` उर्फ Harshaali Malhotra हो गईं हैं इतनी खूबसूरत, वीडियो देख पहचाना पाना मुश्किल
Bajrangi Bhaijaan में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबके दिलों में जगह बनाने वाली मुन्नी उर्फ हर्षाली मल्होत्रा(Harshaali Malhotra) का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो सिंपल लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो देख फैंस भी हार बैठे दिल. देखें वीडियो.