छत पर जाकर 18 साल की लड़की ने `बालक थानेदार` पर किया गदर डांस, लोगों ने कहा-कुछ बात तो है छोरी में
हरियाणवी गानों का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. लोग अपने घरों से लेकर पार्टीज और शादियों में हरियाणवी गानों पर डांस करना पसंद करते हैं. इस वीडियो में भी एक लड़की छत पर हरियाणवी गाने बालम थानेदार पर गजब का डांस करती नजर आ रही है. लोग लड़की के डांस को काफी पसंद कर रहे हैं. लहंगा पहने इस यंग लड़की का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये डांस वीडियो