Balika Vadhu की `गहना` जल्द बनने वाली हैं मां, शॉर्ट ड्रेस में बनाया ऐसा वीडियो
Dec 02, 2022, 19:57 PM IST
Neha Marda Video: कुछ दिन पहले, लोकप्रिय टीवी सीरियल की 'गहना' यानी एक्ट्रेस नेहा मारदा (Neha Marda) ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउन्स की थी. अब, नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नजर आ रहा है कि प्रेग्नेंसी में वो क्या क्रेव कर रही हैं...