आए हाय...`बंदूक चालेगी रे` पर लड़की ने किया गजब डांस, एक्सप्रेशन देख सपना चौधरी को मिनटों में भूले लोग
Girl Dance Video: सपना चौधरी के गाने पर एक लड़की का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सपना के गाने बंदूक चालेगी रे पर लड़की ने शादी के फंक्शन में ताबड़तोड़ डांस किया है. वीडियो में देखिए पटियाला सूट पहनकर लड़की ने जबरदस्त डांस कर दिया. शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहते हैं. उनमें से ये एक वीडियो यूट्यूब पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.