गोरी नागोरी ने स्टेज पर मचाया बवाल, सपना चौधरी के गाने `बंदूक चालेगी रे` पर किया गर्दा उड़ाने वाला डांस; देख बूढ़ों का हुआ हाल-बेहाल
सपना चौधरी के गाने बंदूक चालेगी रे पर राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी ने बेहतरीन डांस किया है. गोरी नागोरी का ये डांस यूट्यूब पर हंगामा मचा रहा है. गोरी नागोरी के स्टेप्स देख नौजवानों समेत बूढे भी बेकाबू हो गए. वायरल वीडियो देखकर आप भी सब छोड़ छाड़ नाचने लगेंगे. देखिए गोरी नागोरी का झन्नाटेदार डांस.