समुंद्र से शंख निकलाकर Urfi Javed ने बनाया टॉप, फिर बोला-में जो पहन लू वो फैशन हो जाता है
Urfi Javed Viral Video: उर्फी जावेद एक फेमस फैशन इन्फ़्लून्केर (Urfi Javed Fashion Influencer) हैं. इनके आउटफिट (OutFit) काफी वायरल होते है. आए दिन नए लुक में नजर आती हैं. इस वीडियो में उर्फी जावेद ने समुंद्र से शंख निकलाकर टॉप बनाया है. फिर वीडियो अपलोड किया और कैप्शन में लिखा कि में जो भी पहन लू वो फैशन हो जाता है....