पति Zaheer Iqbal संग `आफरीन-आफरीन` गाने पर जमकर नाचीं नई दुल्हन Sonakshi Sinha, सामने आए रिसेप्शन के कई Unseen वीडियो
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Afreen Afreen: बॉलीवुड की नई दुल्हन सोनाक्षी सिन्हा के रिसेप्शन की कई वीडियोज सामने आ रहे हैं. इन वीडियोज में सोनाक्षी सिन्हा लाल साड़ी में दुल्हन बनी हैं. सोनाक्षी का ये अंदाज देख आप भी एक्ट्रेस से नजरें नहीं हटा पाएंगे. ऐसे में सोनाक्षी की शादी के कई अनसीन वीडियो हम आपके लिए लेकर हाजिर हैं. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा आफरीन-आफरीन से लेकर आखिर क्यों रोने लगीं जरा इस वीडियो में देखिए.