सूट छोड़ साड़ी पहनकर सपना चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, `बंदूक` गाने पर एक्सप्रेशन से मचाया गदर
Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी ने सूट, लहंगा छोड़कर इतना बवाल डांस किया कि फैन भी उनके दीवाने हो गए. सपना ने हरियाणवी गाने बंदूक पर ये रील बनाई है. जिसपर खूब जमकर व्यूज भी बरस रहे हैं. सपना ने हमेशा की तरह डांस मूव्स से ज्यादा अपने एक्सप्रेशन से गदर मचाया है. वीडियो पर अब तक 4 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.