Atif Aslam के गाने `लैला` पर ऑरेंज कुर्ती में किया लड़की ने गजब खूबसूरत डांस, मूव्स के आगे पिघल जाएगा दिल; लूटे मिलियन व्यूज
Woman Dance Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें लड़की ने ऑरेंज कुर्ती पहन बेहद ही खूबसूरती और आसानी से आतिफ असलम के गाने 'लैला' पर इतना शानदार डांस किया कि वीडियो बार-बार प्ले करके देखेंगे. लड़की के मूव्स देखकर लोगों का दिल पिघल गया. वीडियो पर अबतक मिलियन व्यूज आ चुके हैं.