ब्लैक फिश कट आउटफिट में Janhvi Kapoor ने दिए गजब के पोज, बस यहीं टिकी रह जाएगी नजर
Janhvi Kapoor Video: फैरिस फैशन वीक में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने बेहद ही सिजलिंग अंदाज दिखाया. जान्हवी कपूर ने फिश कट आउटफिट पहन किलर लुक दिखाया. जान्हवी का ये अंदाज बेहद ही क्यूट लग रहा है. जान्हवी कपूर ने ड्रेसिंग और मेकअप रूम का ये वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस गजब के पोज देते हुए भी महफिलें लूट रही हैं.