लाखों का बैग लेकर सिंपल लुक में स्पॉट हुईं Janhvi Kapoor, पलभर के लिए भी नजरें नहीं हटा सके फैंस
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाल ही में पैप्स के कैमरे में कैद हुईं. जान्हवी ने 5 लाख से ज्यादा का महंगा बैग लेकर करोड़ों की गाड़ी से एंट्री मारी. इतना ही नहीं जान्हवी कपूर ने सिंपल नो मेकअप लुक और ब्राउन ग्रे कपड़े पहनकर इतना कातिलाना अंदाज दिखाया कि हर कोई देख पलभर के लिए भी इस मासूमियत से अपनी नजरें नहीं हटा सका.