Khushi Baliyan ने हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी को दिया कॉम्पिटिशन, `एडी मार के नाची` पर किया बवाल डांस
Haryanvi Dance: हरियाणा की ऊभरती सितारा खुशी बालियान आजकल हरियाणवी गानों में छाई हुई हैं. खुशी बालियान ने अब लहंगा-चोली पहन हरियाणवी सुपरहिट गाने एडी मार के नाची पर बवाल मचा दिया है. खुशी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. खुशी ने सपना के डांस को ही टक्कर दे डाली. मिलियन लोग देख चुके हैं वीडियो.