Khushi Baliyan ने हरियाणवी हिट `जब मेरा घाघरा घूमे` पर काटा बवाल, एक्सप्रेशन और ठुमकों से जीता सपना की पब्लिक का दिल
हरियाणवी एक्टर औऱ डांसर खुशी बालियान का नया वीडियो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है. खुशी बालियान ने जब मेरा घाघरा घूमे गाने पर जानलेवा एक्सप्रेशन और ठुमकों से पब्लिक को अपना दीवाना बना दिया. एक्ट्रेस की ये खूबसूरती औऱ कैमरे पर नखरे देख लोग सपना चौधरी से कम्पेयर करने लगे. देखिए वीडियो.