खूबसूरत सी `मराठी मुलगी` ने `गुलाबी साड़ी` गाने पर किए एक से एक बवाल स्टेप्स, मूव्स और एक्सप्रेशन दिल जीत लेंगे
Woman Dance on Gulabi Sadi: सोशल मीडिया पर मराठी गाना 'गुलाबी साड़ी' जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भी देखिए एक महिला ने पिंक कलर की साड़ी फूल मेकअप और गजब की खूबसूरती के साथ 'गुलाबी साड़ी' गाने पर एक से एक गदर स्टेप्स कर दिए. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो धमाल मचा रहा है. आप भी देखें लाजवाब नखरे और स्टेप्स. लाखों लोग देख चुके हैं वीडियो.