हरियाणवी गाने `मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी` पर प्रांजल दहिया ने काटा बवाल, साड़ी पहन किया सपना चौधरी से तगड़ा डांस
Pranjal Dahiya Dance: हरियाणवी गानों कहीं बज जाएं तो लोग अपने आपको डांस करने से रोक नहीं पाते. अब हरियाणवी क्वीन प्रांजल दहिया ने अपने फेमस गाने बालम थानेदार चलावे जिप्सी पर इतने खूबसूरत स्टेप्स किए कि वीडियो देख आप भी कुर्सी छोड़ थिरकने लगेंगे. प्रांजल दहिया ने सपना चौधरी से खूबसूरत ठुमके साड़ी में ऐसे लगाए कि लाखों लोगों को पसंद आया ये वीडियो.