Pranjal Dahiya ने खूबसूरत साड़ी में किया धमाकेदार डांस, `गोली चलावेगी` गाने पर रज के काटा बवाल; मिले 12 मिलियन व्यूज
Pranjal Dahiya Dance Video: सपना चौधरी के बाद हरियाणा की कोई डांसर सबसे चर्चित रहती हैं तो वो हैं प्रांजल दहिया. उनके डांस का हर कोई दीवाना है. उनके जिप्सी गाने ने तो यूट्यूब पर तबाही मचा दी थी. अब प्रांजल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रांजल दहिया ने साड़ी पहनकर गजब के ठुमके लगाए हैं. प्रांडल ने गोली चलवावेगी गाने पर रज के बवाल काटा है. आप भी देखिए हरियाणवी डांसर का ये धमाकेदार डांस वीडियो.