किसी देश की महारानी से कम नहीं लग रहीं छोटी बहू Radhika Merchant, खूबसूरती के आगे हीरोइन्स भी भरेंगी पानी
Radhika Merchant: अनंत अंबानी (Anant Ambani) की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट और उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें दूसरे प्री वेडिंग बेश की हैं. जिसमें राधिका मर्चेंट एक राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. सिर पर ताज सफेद गाउन राधिका को देख रानी-महारानियों की ही याद आएगी. राधिका की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की हीरोइन्स भी पानी भरेंगी.