कभी आइसक्रीम तो कभी साइकिल चलाते हुए Shanaya Kapoor ने शेयर किया Cute वीडियो, समर वेकेशन में जमकर किया इन्जॉय
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने समर वेकेशन का बेहद ही जबरदस्त वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शनाया कपूर आइसक्रीम खाते हुए और साइकिल चलाते हुए नजर आईं. शनाया कपूर का ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आया. क्यूट लूट पर फिदा हुए लोग.