कभी चीज पिज्जा तो कभी पनीर रोल...खाने की जबरदस्त शौकीन हैं Tara Sutaria, देख आपके मुंह में आ जाएगा पानी
स्टूडेंट ऑफ द ईयर में टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने वालीं तारा सुतारिया (Tara Sutaria) बहुत बड़ी फूडी हैं. तारा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस कभी चीज पिज्जा तो कभी पनीर रोल खाते हुए नजर रही हैं. तारा का ये वीडियो फूड लवर्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि भारत की लड़कियों को बस खाना चाहिए.