Tejashwi Prakash ने चलाई बॉयफ्रेंड की 72 लाख की Rubicon जीप, टश्न देख जल उठी पब्लिक
Tejashwi Prakash: टीवी की सबसे हॉट नागिन तेजस्वी प्रकाश जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही टैलेंटेड भी. तेजस्वी प्रकाश हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं तो बाहर निकलकर तेजस्वी ने अपने बॉयफ्रेंड करन कुंद्रा की रुबीकॉन (Rubicon) जीत चलाई. इस कार की कीमत 72 लाख है. तेजस्वी बेहद ही बेहतरीन ड्राइवर हैं तेजस्वी का ये किलर अंदाज और स्टाइल देख पब्लिक भी जल उठी. देखिए वीडियो.