Sara Ali Khan के गाने `हाय चकाचक चकाचक है तू..` पर साड़ी में ट्विन बहनों ने किया होश उड़ाने वाला डांस, लाखों लोगों ने देख डाला वीडियो
Twin sisters dance: हमशक्ल बहनों ने सारा अली खान के गाने 'हाय चका चक चका चका है तू' पर साड़ी पहनकर इतना खूबसूरत डांस किया कि लोगों के होश उड़ गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लड़कियों के स्टेप्स देख आप भी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे.