लहंगा-चोली पहन महिला ने `गोपी` बन `माखन चुरा ले गया...` गाने पर किया हद से ज्यादा खूबसूरत डांस, मूव्स पर दिल हार जाएंगे आप
Woman Dance video: जन्माष्टमी आ रही है ऐसे में राधा के गानों पर रील्स जमकर वायरल हो रही हैं. अब एक महिला ने 'माखन चुरा ले गया...' पर इतने प्यारे स्टेप्स किए कि मूव्स पर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. महिला का ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है.