लॉन्ग स्कर्ट और ब्लैक टॉप वाली लड़की ने `साड़ी के फाल सा...` गाने पर गदर काट दिया, किए ऐसे-ऐसे स्टेप्स दिल हार बैठी पब्लिक
Woman dance on saree ke fall sa: इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का लोगों को ऐसा चस्का लगा है कि एक से एक डांस के वीडियो अपलोड करते हैं. अब एक लड़की ने लॉन्ग स्कर्ट और ब्लैक टॉप पहन 'साड़ी के फाल सा' पर इतना गजब का डांस किया कि इंटरनेट ही हिला दिया. लड़की की क्यूटनेस औऱ एक्सप्रेशन पर आप भी मर-मिटेंगे. देखें वीडियो........................................