ब्लैक आउटफिट ऊपर से 43 साल की उम्र में गजब का ग्लो, Kareena Kapoor का ये अंदाज दीवाना बना देगा; फुल फैमिली संग आईं नजर
Kareena Kapoor airport: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर फुल रॉयल फैमिली के साथ एय़रपोर्ट पर नजर आईं तो करीना का अंदाज देख लोग लट्टू हो गए. करीना कपूर 43 की उम्र में गजब का कहर ढाते नजर आईं. बेबो के चेहरे का ग्लो और स्टाइल पर लोगों की नजरें अटकी रहीं. इसके अलावा वीडियो में सैफ, जय और तैमूर भी नजर आए. देखें वीडियो...........