गर्मी से परेशान होकर कुर्ता पहन घर से निकलीं Kareena Kapoor, इजी-ब्रीजी लगेगा बेबो का स्टाइल
पूरा भारत भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. भले ही कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो लेकिन मैजोरिटी में लगभग हर राज्य में गर्मी पड़ रही है. ऐसे में हर कोई हल्के कपड़े या फिर हल्का खाना यहीं खोज रहा है. ऐसे में बॉलीवुड ने नया ट्रेंड सेट कर दिया है. करीना कपूर से लेकर बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस गर्मी को मात देने के लिए जबरदस्त लुक कैरी कर रही हैं. करीना कपूर ने हाल ही में हीट को मात देने के लिए व्हाइट कुर्ता पहन एंट्री मारी. करीना का ये लुक आप भी जरूर फॉलो कर सकते हैं. क्लासी और इजी ब्रिजी लगेगा.