स्टाइलिश लुक में एयरपोर्ट पहुचीं कपूर सिस्टर्स बेबो और लोलो, फिटनेस देख लोग बोले- Karisma ज्यादा यंग है..
आकांक्षा Sun, 28 Jan 2024-2:09 pm,
Kareena Kapoor and Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर और करीना कपूर का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कपूर सिस्टर्स फिल्मफेयर के लिए एयपोर्ट पर नजर आईं. बेबो और लोलो का इतना कूल अंदाज देखकर उनके फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए. लेकिन करिश्मा के फैंस ने लिखा कि दोनों बहनों में से करिश्मा ज्यादा यंग लग रही हैं. बल्कि करीना छोटी है फिर भी काफी ज्यादा उम्र की दिखाई दे रही हैं. आपकी इस बारे में क्या राय है ?