बेगुसराय की वायरल सिंगर ने गाया Nora Fatehi का `मन भर गया है जो हमसे..`, 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख डाला VIDEO
begusarai ki viral singer: बेगुसराय की वायरल सिंगर कल्याणी मिश्रा का नया गाना इंस्टाग्राम पर तबाही मचा रहा है. इस वीडियो में कल्याणी मिश्रा ने सचेत-परंपरा का छोड़ दिया गाना गाया है जिसमें एक्ट्रेस नोरा फतेही है. ये गाना सोशल मीडिया पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज लूट चुका है. लोगों ने जमकर इस वीडियो को पसंद किया है.