बंगाली गर्ल Mouni Roy का ब्लैक आउटफिट और स्मोकी आइज, 39 की उम्र में 25 वाला दिखाया स्टाइल; VIDEO
Mouni Roy Classy Look : बंगाली गर्ल मौनी रॉय 39 साल की हैं लेकिन अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से हर इवेंट में 25 साल की लगती हैं. अब अपने हस्बैंड संग हाथों में हाथ डाले नजर आईं तो ब्लैक आउटफिट के साथ स्मोकी आइज में कमाल की लगीं हीरोइन. मौनी का ये अंदाज इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. आपको कैसा लगा ये लुक. देखें वीडियो.......................................................