ट्रैफिक में फंसा था ऑटो, ढोल बजता देख उतरी लड़की और भीड़ के बीच जमा दिया माहौल; दिल जीत लेगा बेंगलुरु का ये VIDEO
Bengaluru woman dance in traffic: बेंगलुरु की एक लड़की का वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में जबरदस्त जाम के बीच फंसे ऑटो में से एक लड़की नीचे उतरती है और फिर सामने ढोल पर नाचते हुए लोगों को देख नाचने निकल जाती है. लड़की का ये वीडियो देख लोग खुश हो गए. एक यूजर ने लिखा- चलो ट्रैफिक ने पहली बार कुछ अच्छा किया. एक ने लिखा- मूड रिफ्रेशिंग वीडियो. आप भी देखें...................................................................