गदर के गाने पर आपस में भिड़ गईं हरियाणा की 2 डांसर, स्टेज पर ऐसे-ऐसे स्टेप कर गईं देख ताऊ-चाचा ने भी बजाई ताली; पास खड़ा बाउंसर भी घूरता रह गया..
आकांक्षा Sun, 02 Jul 2023-6:12 pm,
हरियाणा की दो सबसे तगड़ी डांसर्स ने सनी देयोल की फिल्म के गाने पर डांस किया है. कोमल चौधरी और सोनू सेखावटी ने घाघरा-चोली पहनकर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि देख ताऊ-चाचाओं ने भी जमकर तालियां बजाई. वहीं आस-पास खड़े लोग भी अपनी नजरें नहीं हटा पाए.