भाभी ने बनारसी साड़ी सपना चौधरी के गाने `पानी छलके` पर किया गदर डांस, देख जल उठी आंटियां
Bhabhi Dance Video: देसी भाभी के डांस वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहे हैं. जिन्हें लोग भी बेहद पसंद करते हैं. अब बनारसी साड़ी पहनकर देसी भाभी ने पानी छलके पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देखकर हर कोई दंग रह गया. सोशल मीडिया पर देसी भाभी का ये डांस वीडियो जमकर देखा जा रहा है. सीधा डांस में सपना चौधरी को कसुती टक्कर दे रही हैं घूंघट वाली ये भाभी. पूरा माहौल बनाकर भाभी डांस से धर्राटे काट रही हैं.