`मुझको राणाजी माफ करना` पर डांस करते-करते स्टेज से गिर पड़ी भाभी, भीड़ ने कहा- मौज कर दी
स्टेज डांस शोज को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है. लोकर डांसर्स का डांस सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो जाता है. कभी-कभी ये वीडियो अच्छे डांस की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से भी वायरल होते हैं. जैसे कि ये वीडियो, जिसमें एक महिला फिल्म करण-अर्जुन के गाने मुझको राणाजी माफ करना पर डांस करते-करते स्टेज से ही गिर पड़ती है. महिला के गिरने के बाद भीड़ में अलग ही जोश आ जाता है. देखें