हरे रंग की साड़ी में भाभी ने काटा बवाल, ठुमके देख यूजर्स हुए बेहाल
आए दिन सोशल मीडिया पर भाभियों का डांस वायरल होता है लेकिन इन भाभी जी के डांस ने गदर काट रखा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. वायरल वीडियो को देखकर हर कोई यही बोल रहा है कि क्या खूब है यह डांस. पल्लू लेकर भाभी ने जब डांस दिखाना शुरू किया तो किसी को यकीन नहीं था कि कैसा डांस होगा? लेकिन हरी साड़ी वाली भाभी का यह डांस जिसने भी देखा वो फटी आंखों से देखता रह गया.