`कांधे पे दुनाली लेके` पर भाभी ने किया डांस, देर तक DJ पर अकेली नाचती दिखीं
सपना चौधरी के गाने ऐसे होते हैं कि सुनते ही लोगों का डांस करने का मन करता है. हरियाणवी गानों की बात ही कुछ ऐसी होती है. इस वीडियो में एक महिला डीजे पर सपना चौधरी के हिट गाने कांधे पे दुनाली लेके पर बहुत ही खूबसूरत डांस कर रही है. महिला डीजे पर अकेली ही डांस करती नजर आई. अब इस महिला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो