काली सैटर्न साड़ी पहन भाभी जी ने किया हरियाणवी गाने `मेरी मां भी बन्नो टोरी से` पर जबरदस्त डांस, नींद-चैन चुरा लेगी अदाएं
Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो जबरदस्त वायरल होते हैं. किसी वीडियो में एक दम मस्त डांस हो तो बस फिर क्या वायरल होने में जनाब मिनटों नहीं लगते लिखवा लें. अब जरा मेट्रो में ब्लैक सैटर्न साड़ी वाली इन भाभी जी को ही देख लीजिए जिसमें इन्होंने क्या गजब की अदाएं दिखाकर लोगों के दिल ही लूट लिए. एक से एक कड़क एक्सप्रेशन के साथ भाभी जी ने सारी इंटरनेट की लाइमलाइट ही लूट ली. 17 मिलियन लोग अबतक इस वीडियो तक देख चुके हैं.